Kapil’s Understanding of
Ahmed Faraz Poem
'Aaj Phir Dil ne kaha Aao bhula de yaadein’
आज फिर दिल ने कहा , आओ भुला दें यादें,
ज़िंदगी बीत गई और वही यादें यादें
जिस तरह आज ही बिछड़े हों बिछड़ने वाले,
जैसे एक उम्र के दुःख याद दिला दें यादें
काश मुमकिन हो की एक कागज़ी कश्ती की तरह,
ख़ुद-फ़रामोशी के दरिया मे बहा दें यादें
वोह भी रुत आऐ के अज़ूद-फ़रामोश मेरे
फ़ूल पत्ते तेरी यादों में बिछा दें यादें
जैसे चाहत भी कोई ज़ुर्म हो और ज़ुर्म भी वोह,
जिसकी पादाश मे ता-उम्र सजा दें यादें
भूल जाना भी तो एक नेमत है फ़राज़,
वर्ना इंसान को पागल ना बना दें यादें
आज फिर दिल ने कहा , आओ भुला दें यादें,
ज़िंदगी बीत गई और वही यादें यादें
......अहमद फ़राज़
----------------------------------------
आज फिर दिल ने कहा , आओ भुला दें यादें,
ज़िंदगी बीत गई और वही यादें यादें
Today my heart said , let's forget memories, life has passed & same memories all the way.
-------------------------------------------
जिस तरह आज ही बिछड़े हों बिछड़ने वाले,
जैसे एक उम्र के दुःख याद दिला दें यादें
As if today was the day of separation, though it was long ago, still giving a life span of painful memories.
---------------------------------------------
काश मुमकिन हो की एक कागज़ी कश्ती की तरह,
ख़ुद-फ़रामोशी के दरिया मे बहा दें यादें
काश : if
मुमकिन : possible
कागज़ी : paper
कश्ती : boat
फ़रामोशी : forgetful
ख़ुद-फ़रामोशी : self forgetful
दरिया : river
If possible like a paper boat , fold all memories & disperse in a River of self-forgetfulness.
(In other words , even to forget the people's obligation towards us.)
To the context : अहसान फ़रामोशी
---------------------------------------------
वोह भी रुत आऐ के अज़ूद-फ़रामोश मेरे
फ़ूल पत्ते तेरी यादों में बिछा दें यादें
रुत : ऋत : season
अज़ूद-फ़रामोश : जल्दी भूलने वाला : easy forgetfull
May that season come ,when people obliged by you , lay down flowers & petals in your rememberance.
---------------------------------------------
जैसे चाहत भी कोई ज़ुर्म हो और ज़ुर्म भी वोह,
जिसकी पादाश मे ता-उम्र सजा दें यादें
चाहत : love , affection
ज़ुर्म : crime
पादाश : ज़ुर्म की सज़ा : punishment
ता-उम्र : lifelong
यादें : memories
That love is a crime & that too of such a nature in which punishment is lifelong sufferings of inconsolable memories.
---------------------------------------------
भूल जाना भी तो एक नेमत है 'फ़राज़',
वर्ना इंसान को पागल ना बना दें यादें
नेमत : blessing
फ़राज़ : poet name Ahmed Faraz
To forget is a natural blessing ,
Else memories would make human a lunatic.
---------------------------------------------
आज फिर दिल ने कहा , आओ भुला दें यादें,
ज़िंदगी बीत गई और वही यादें यादें
......अहमद फ़राज़
....Ahmed Faraz
Today my heart said , let's forget memories, life has passed & same memories all the way.
-------------------------------------------