Friday, December 18, 2015

”Ku Ba Ku Phail Gayi Baat Shanasai ki"

Kapil Jain's :
Translation & Understanding of Parveen Shakir's
”Ku Ba Ku Phail Gayi Baat Shanasai ki"

कू-ब-कू फैल गई बात शनासाई की
उस ने ख़ुश्बू की तरह मेरी पज़ीराई की

कैसे कह दूँ के मुझे छोड़ दिया है उसने
बात तो सच है मगर बात है रुस्वाई की

तेरा पहलू तेरे दिल की तरह आबाद रहे
तुझ पे गुज़रे ना क़यामत शबे-तन्हाई की

वो कहीं भी गया लौटा तो मेरे पास आया
बस यही बात है अच्छी मेरे हरजाई की

उसने जलती हुई पेशानी पे जब हाथ रखा
रूह तक आ गई तासीर मसीहाई की

अब भी बरसातों की रातों में बदन टूटता है
जाग उठती है अजब ख्वाईशें अँगड़ाई की
     
                            .......परवीन शाक़िर

--------------------------------------

कू-ब-कू फैल गई बात शनासाई की
उस ने ख़ुश्बू की तरह मेरी पज़ीराई की

कू-ब-कू : सारी दिशाओं में
शनासाई : परिचय होना
पज़ीराई : स्वीकृति

भावार्थः
जैसे एक परिचय की बात , गली मौहल्ले में फैल जाना,
जिससे बहुत बदनामी का अंदेशा हो ,
इसके विपरीत , इस बात का ऐसे स्वागत हो ,
जैसे एक ख़ुश्बू ख़ुशी देती है

--------------------------------------

कैसे कह दूँ के, मुझे छोड़ दिया है उसने
बात तो सच है , मगर बात है रुस्वाई की

रुस्वाई : बदनामी अपमान अनादर

भावार्थः
सच तो है की उसने छोड़ दिया उसको ,
पर बदनामी के डर से यह बात बताने की नहीं है

--------------------------------------

तेरा पहलू तेरे दिल की तरह आबाद रहे
तुझ पे गुज़रे ना क़यामत शबे-तन्हाई की

तेरा पहलू : तेरा सोचना , तेरा हाल , your version
आबाद : बसा हुआ , inhabited
क़यामत : day of final judgment by god
शबे-तन्हाई : night of loneliness

भावार्थः
यह मेरी दुआ है की
तेरी सोच तेरा हाल , तेरे दिल की तरह ही आबाद रहे ,
और उसको कभी भी अकेलेपन से बोझिल रात ,
जहाँ एक एक पल मौत के आख़री लम्हें की तरह तकलीफ़ देय हो , कभी न गुज़ारनी पड़े ,
जैसी मैने गुजारी है

या

हम पे जो भी गुजरे
तुम हर तरह से ठीक रहो

--------------------------------------

वो कहीं भी गया लौटा तो मेरे पास आया
बस यही बात है अच्छी मेरे हरजाई की

हरजाई : आवारा , Vagabond

भावार्थः
वो बेवफ़ा , मुझे छोड़ कर , दुनिया मे कहीं गया
पर जब आया तो मेरे ही पास आया ,
बस यही बात मुझे अच्छी लगती है

या

आपकी मोहब्बत इतनी ज्यादा अंधी है की वो कुछ भी करे , आप फिर भी उसमे सिर्फ अच्छाई ही तलाशते रहते है।

--------------------------------------

उसने जलती हुई पेशानी पे जब हाथ रखा
रूह तक आ गई तासीर मसीहाई की

जलती : feverish or burning
पेशानी : माथा : forehead
रूह : soul : आत्मा
तासीर : प्रभाव : influence
मसीहाई : मसीहा : healer : great touch

भावार्थः
"उसने" जिसका दिल को इंतज़ार था , जब मेरे जलते हुए माथे पर अपना हाथ रखा ( उदाहरणतः बुख़ार से तपते हुए माथे पर ) ,
आत्मा ने उस स्पर्श मे मसीहा वाली आत्मीयता का अहसास किया ।

--------------------------------------

अब भी बरसातों की रातों में बदन टूटता है
जाग उठती है अजब ख्वाईशें अँगड़ाई की
    
भावार्थः help yourself

--------------------------------------

Original Source :
कू-ब-कू फैल गई बात शनासाई की
https://rekhta.org/ghazals/kuu-ba-kuu-phail-gaii-baat-shanaasaaii-kii-parveen-shakir-ghazals?lang=Hi

--------------------------------------

https://youtu.be/HEDe52fExq8

Tuesday, December 15, 2015

Kapil's : Understanding of Electricity Billing Computation 2015-2016 for Domestic like Sector-44.


Date: December 15, 2015
Respected Residents Sector-44,
Subject: Understanding of Electricity Billing Computation 2015-2016 
for Domestic like Sector-44.
Jai Hind,
Below, Two Screen Shots of Relevant Portions of Power Tariff Applicable for Sector-44, Noida as power supplier is PVVNL. ,

A: Example:
Let’s assume our December 2015 meter reading is
KWH: 2967
KVAH: 3037
Sanctioned Load: 14 KW

B: “Electricity Charges” in Billing Details Colum
0-150 KWH/month @4.40 = Rs.660.00
151-300 KWH/month @4.95 = Rs.742.50
301-500 KWH/month @5.60 = Rs. 1120.00
501-2967 KWH/month @6.20 = Rs. 15295.40
Total For 2967 KWH/month is = Rs. 17817.90

C: “Fixed/Demand Charges” in Billing Details Colum
Sectioned Load in this case = 14KW x (Rs. 90.00 /KW/Month) = Rs. 1260.00
Note: If Electricity Drawn is more that section load i.e. 15.6KW in any month then 15.6 x 90.00 = Rs. 1404.00

D:      B+C = D  
Means Rs. 17817.90 + Rs. 1260.00 = Rs. 19077.90

E: “Electricity Duty” in Billing Details.
This is 5% of D   , Which is Rs. 19077.90 x5/100 = Rs. 953.89

F: Regulatory Surcharge 1 
This is 2.84% of D, Which is Rs. 19077.90 X 2.84/100 = Rs. 541.81

G:  Regulator Surcharge 2 (Newly added burden on Consumers in 2015-2016)
This is 4.28% of D, Which is Rs. 19077.90 X 4.28/100 = Rs. 816.53

H:  “Current Payable” = B+C+E+F+G
Rs. 17817.90 + Rs. 1260.00 + Rs. 953.89 + Rs. 541.84 + Rs. 816.53 = Rs. 21390.16

Please note that Sector44 is Experiencing  the difference in Bill Amount Given by Meter Reader & Internet online bill , reason being that meter  reader’s machine software is not updated With Newly introduced Regulatory Charges i.e. F & G .

Thanks
Kapil Jain, C-145, Sector-44, Noida

PS:
Please Note , Our Billing Unit is KWH , Not KVAH in any case , because our consumption is purely domestic purpose , not commercial in any case ,  Very Important to note that Meter Reader of Department is Taking both Readings, Henceforth The earlier misconception regarding the effect of  Capacitor on / off on Billed Amount  is not applicable in our case. Having Said that It is always advisable to Maintain Power Factor in Between 0.85 to 1.00 in NATIONAL INTERST to make power supply clean & pure as well as healthy power grid, as newly installed meter is recording KWH as well as KVAH, which required Capacitor On in Summers with Air Conditioners Load & Capacitors off When Air Conditioners are not in use.