Thursday, July 19, 2018

दीवाना-वार चाँद से आगे निकल गया ठहरा ना दिल कहीँ तेरी अन्जुमन के बाद ... कैफ़ी आज़मी

दीवाना-वार चाँद से आगे निकल गया
ठहरा ना दिल कहीँ तेरी अन्जुमन के बाद
                          ... कैफ़ी आज़मी

The lunatic moves ahead from the circle of his earlier admiration ie Lunar's attraction (the moon's), due to reason witnessed the beauty, much beyond the set benchmark ie beauty of the moon & went into frenzy,
After that lunatic's heart never settled elsewhere ( clear reason being the obsession of "beyond imagination epitome of beauty" )

जो शख्स चाँद की खूबसूरती से आकर्षित हो कर दीवानगी की हद तक आ पहुँचा था , तुझसे मिलने के बाद ही वो चाँद को छोड़ आगे निकल आया और दीवानेपन से आगे बढ़कर ’दीवाना-वार’ हुआ , ज़ाहिर सी बात हैं , तुम्हारी कशिश चाँद से कही ज्यादा हैं, तुझसे मिलने के बाद उसका दिल और कही नही ठहरा ।

चाँद : Moon , सर्वाधिक खूबसूरती का प्रतीक , epitome of beauty
दीवाना : Lunatic , lover, mad , खोया हुआ
दीवाना-वार : Lunatic with frenzy
अन्जुमन : संगति , संघ , साथ रहने

PS :
Lunatic > चाँद की कशिश से दीवाना हुआ शक़्स , जो आम आदमी के दृष्टिकोण में होशो-हवास खो बैठे हो , Lunaticus > Lunatic > lunacy > Lunar


No comments:

Post a Comment